-->

Translate

कुख्यात बिंदू सिंह की बीमारी से PMCH में मौत

कुख्यात बिंदू सिंह की बीमारी से PMCH में मौत


अठारह वर्षों से पटना के बेऊर जेल में बंद बिंदू सिंह ने शनिवार की शाम PMCH अस्पताल में अपनी  अंतिम सांस ली, लगभग तीन दशक तक बिहार से लेकर झारखंड तक आतंक का पर्याय रहा बिंदू सिंह असाध्य रोगों से पीड़ित था, हाल के दिनों में वो कैंसर से जूझ रहा था, स्थिति गंभीर होने के बाद उसे बेऊर जेल से PMCH में शिफ्ट किया गया था

*बिन्दू सिंह 1987 से जेल में बंद था

बिंदू सिंह पर हत्या, अपहरण, रंगदारी समेत सौ के लगभग संगीन अपराध के मामले दर्ज था, जेल में बंद होने के बावजूद बिंदू सिंह ने लंबे समय तक आतंक का अपना साम्राज्य फैला रखा था, पूर्व में बिंदू सिंह के जेल से फोन कर रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आए थे, बिंदू सिंह भले ही बेऊर  जेल के अंदर था, लेकिन बाहर उसके गुर्गे सक्रिय थे, उस पर रंगदारी न देने पर लोगों की हत्या के भी आरोप लगे थे, उसने जेल में रहते हुए अपना नेटवर्क बिहार और झारखंड तक फैला लिया था, बिंदू सिंह को पहले बांकीपुर और बाद में बेऊर जेल में रखा गया था

*सूत्रों की मानें तो

पटना पुलिस ने कई बार अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि राजधानी में घटे कई अपराध के पीछे कुख्यात बिंदू सिंह का हाथ है

*जानकारी के मुताबिक

बिंदु सिंह 1988-89 में जेल से ही MLA चुनाव भी लरा था, 2007 में बिंदू सिंह ने पार्क क्लीनिक की संचालक डाॅक्टर संगीता करण को फोन कर उनसे रंगदारी मांगी थी, उस वक्त बिंदू सिंह झारखंड के धनबाद जेल में बंद था, 2009 में धनबाद के ही मशूहर कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी की हत्या करवाने का आरोप लगा थाl हालांकि, बाद में कोर्ट ने उसे इस मामले में बरी कर दिया था

0 Response to "कुख्यात बिंदू सिंह की बीमारी से PMCH में मौत"

advertising articles 2

Advertise under the article