-->

Translate

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी

घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव की है, घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, घायल युवक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर ग़ांव निवासी सुभाष सिंह के 18 वर्षीय बेटा रौनक कुमार के रूप में की गयी है

जानकारी के मुताबिक

 रौनक कुमार मीरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित पेट्रोल पंप के पास अपना बाइक बनवा रहा था, तभी एक बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिससे एक गोली युवक के कमर के ऊपर सीने के पास लग गई, वारदात के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, युवक को गोली लगने की जानकारी होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई

पुलिस के मुताबिक

 रौशन साहेबाचक स्थित एक रिश्तेदारी में आया हुआ था, इसी बीच वह स्कूल के पास एक बाइक रिपेरिंग दुकान पर बैठा हुआ था, दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसके बाद बाइक से पहुंचे दो युवकों ने रौशन को गोली मारी और फरार हो गए, पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस घायल युवक की कुंडली भी खंगाल रही है, SP आनंद कुमार ने कहा कि हथुआ SDPO नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

0 Response to "बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली"

advertising articles 2

Advertise under the article