-->

Translate

आवास पर कॉलगर्ल बुलानेवाले DSP को मिली क्लीन चिट, वीडियो बनानेवाले पुलिस अधिकारी निलंबित

आवास पर कॉलगर्ल बुलानेवाले DSP को मिली क्लीन चिट, वीडियो बनानेवाले पुलिस अधिकारी निलंबित


अपने आवास पर कॉल गर्ल बुलानेवाले मधेपुरा में प्रभारी SP रहे DSP अमरकांत चौबे को जांच में क्लीन चिट मिल गई है, उनके खिलाफ डीआईजी  शिवदीप लांडे के द्वारा गठित सुपौल SP के नेतृत्व वाली जांच टीम ने सिर्फ कार्य में लापरवाही बरते जाने का दोष पाया है, जिसके बाद DIG शिवदीप लांडे के द्वारा इस प्रकरण में हेडक्वार्टर DSP अमरकांत चौबे को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबन के लिए मुख्यालय को लिखा गया है, वहीं चार पुलिसकर्मियों को मामले में निलंबित कर दिया गया है

सुपौल में SP की जांच में DSP द्वारा कॉलगर्ल बुलाए जाने के मामले में क्लीन चिट दी गयी है, लेकिन सरकारी फोन गुम होने को लेकर उन पर कार्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं, वहीं इस मामले में DSP पर आरोप लगाने वाली महिला सप्लायर का वीडियो बनाने वाले पुलिस पदाधिकारी सहित चार कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, मधेपुरा सदर SDPO अजय नारायण यादव पर यह वीडियो वायरल करने का आरोप है, DIG शिवदीप लांडे ने सदर SDPO अजय नारायण यादव के निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई के लिऐ भी लिखा है, आरोप है कि उन्होंने पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम किया है

बतादे तो

जांच टीम की रिपोर्ट से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार DSP द्वारा अपने आवास पर कॉलगर्ल के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, वहीं जांच में महिला के आरोपों को गलत बताया गया, साथ ही जांच में महिला पर हेडक्वार्टर DSP अमरकांत चौबे के आवास से मधेपुरा के SP का सरकारी मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया है

3 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक बता दें

पिछले दिनों एक कॉलगर्ल सप्लायर महिला ने वीडियो बनाकर हेडक्वार्टर DSP अमरकांत चौबे के सरकारी आवास पर लड़की लेकर जाने का दावा किया था, वीडियो में महिला ने हेडक्वार्टर DSP पर लड़की मंगाने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप लगाया था. साथ ही उसने लड़की के द्वारा तकिया के नीचे से मोबाइल फोन चोरी कर ले जाने की भी बात कही थी, सोशल मीडिया में उसका यह वीडियो वायरल हो गया था

0 Response to "आवास पर कॉलगर्ल बुलानेवाले DSP को मिली क्लीन चिट, वीडियो बनानेवाले पुलिस अधिकारी निलंबित"

advertising articles 2

Advertise under the article