दानियावां अस्पताल मे, बढ़ रही कर्मचारी का दबंगई
गत गुजरे सप्ताह अगस्त 27/08/2022 को
प्राथमिक अस्पताल दनियावां से अपने हि अस्पताल के निम्न कर्मचारी के साथ मार पीट की घटना चर्चा मे आयी है, हुआ यह कि उस दिन अपराह्न 2 बजे के आसपास स्वस्थ सेवक नरेश जब अस्पताल के प्रबंधक नन्द किशोर व लेखापाल प्रेम कुमार के दफ़्तर मे पल्स पोलिया मे किये ड्यूटी का मेहनताना भुगतान के सम्बन्ध मे बात चीत करने के लिए दाखिल हुए,
तब नन्द किशोर आपे से बाहर हो गये और बर्बरतापुर्वक आपत्तिजनक अपशब्द बोलते हुए लात घुसा चलाया, जैसा की इस मामले के लिए गठित कमिटी के रिपोर्ट मे अस्पताल मे मौजूद सुरक्षाकर्मीयो के बयान के अनुसार ज्ञात होता है।
घटना के ठीक दो दिन पश्चात अस्पताल प्रभारी सुधा शंकर राय के हस्तक्षेप से कमिटी गठन की गयी थी, जिसके अध्यक्ष डा. आजम जाफ़री व अन्य तीन सदस्य सम्बन्धित डॉक्टर शामिल थे। तथा कमिटी रिपोर्ट के मुताबिक स्पष्ट तौर से नन्द किशोर पर लगे आरोप सही ठहराया गया व तत्कालीन प्रबंधक नन्द किशोर को पद से मुक्त कर देने कि करवाई की भी बात लिखी गयी जबकी करवाई की घोषणा रिपोर्ट से बाहर निकल व्यवहार मे आने से लाचार हो गयी
लेकिन यह पुरा प्रकरण हॉस्पिटल संचालन और प्रबंधन पर मार पीट के आलावा कई संदेहस्पद प्रश्न खड़े करता है कि कर्मचारियों के मध्य कैसा समन्वय है जिसे अपने हि स्टॉफ कि कद्र नही, दूसरी ओर यह हि ऊपरी अधिकारी प्रभारी से ऐसा तालमेल जो आरोपित के विरुद्ध निर्णय लेने मे कदम जम जाते है। एक जो सबसे नीचले स्तर का सेवक जो शायद सबसे अधिक श्रम का कार्य करते हैँ
घर घर जाकर पोलियो का खुराक जिसको UNICEF संजीवनी खुराक कहती है, हर नवजात तक पहचाने मे सहयोग करते हैँ उनके साथ ये रवैया किसी भी सूरत मे क्षम्य नहीं है, तत्पश्चात घटना को अनदेखा महसूस होने पर इस सन्दर्भ मे कुछ ग्रामीण प्रभारी से करवाई हेतु बात चीत करने पहुचे तब उन्हे भी आश्वासन नामक शब्द भेंट की गयी।
इसके आलावा अस्पताल मे
उक्त मामले के छानबीन के दौरन एक और मामला यह ज्ञात हुआ कि मार पीट के दिन डा. विनोद कुमार प्रसाद जो ड्यूटी पर मौजूद थे, डा. कुमार जो एक आयुष चिकिस्तक हैँ , वे OPD से लेकर इमरजेंसी तक वही ड्यूटी पर होते हैँ और अन्य चिकित्सक सप्ताह मे एक दो दिन हि पहुंचते लेकिन उनकी उपथिति दर्ज कर दी जाती है जो भारी लावारवाही और अनियमिताता कि और संकेत करता है
0 Response to "दानियावां अस्पताल मे, बढ़ रही कर्मचारी का दबंगई"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.