-->

Translate

मधेपुरा मे, कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास सरकारी फोन मिलने से मचा हड़कंप

मधेपुरा मे, कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास सरकारी फोन मिलने से मचा हड़कंप

बिहार के मधेपुरा में, पुलिस महकमे के डीएसपी का मोबाइल फोन कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास से बरामद हुई है, इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में कथित सप्लायर महिला दावा कर रही है कि वो मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है, वीडियो में महिला यह भी कह रही है कि उसने मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने स्थित डीएसपी के आवास पर एक लड़की भेजी थी जिसने यह मोबाइल फोन चोरी कर उसे दिया था 


वो अब तक यहां चार बार लड़की भेज चुकी है

 उसने रेट को लेकर कहा कि 300 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से साहब लोगों के यहां लड़की भेजती थी, वहीं, ज्यादा देर लड़की रखने पर उसने 500 रुपया चार्ज करने की बात कही, लेकिन कई बार ‘काम’ करने के बाद भी रुपया नहीं दिए जाने के कारण लड़की ने मोबाइल फोन चुरा लिया, यह वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है, हालांकि,

जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक SP राजेश कुमार जब छुट्टी पर गए थे तो मुख्यालय DSP अमरकांत चौबे को SP का चार्ज मिला था, SP अपना आधिकारिक मोबाइल DSP को सौंप गए थे, जानकारी के मुताबिक इस दौरान DSP ने एक कॉलगर्लको अपने आवास पर बुलाया गया था, मनमुताबिक रेट नहीं मिलने पर लड़की उनके तकिये के नीचे रखा मोबाइल फोन लेकर चली आई, इस बीच DIG ने SP के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला, इसके बाद DIG के निर्देश पर DSP अमरकांत चौबा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया,

मोबाइल का लोकेशन सहरसा में होने से DIG सकते में आ गए

कथिल कॉलगर्ल सप्लायर महिला का वीडियो वायरल होने के बाद इससे जुड़ा भेद खुल गया है, लेकिन पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं

0 Response to "मधेपुरा मे, कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास सरकारी फोन मिलने से मचा हड़कंप"

advertising articles 2

Advertise under the article