कोर्ट परिसर में, चली गोली सब जज के आदेशपाल को भीड़ में की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडल व्यवहार न्यायलय के गेट पर आज सुबह 20/08/2022 सब जज के आदेशपाल को बाइक सवार अपराधियो ने मारी गोली, आदेशपाल को गंभीर हालत में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार व आसपास के लोगो के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहा गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई, पुलिस के अनुसार कर्मी को दो गोली लगने की बात बताई जा रही है, जख्मी आदेशपाल तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा के बताए जा रहे, वह अभी मोतिहारी शहर के अगरवा में रहने की बात बताई जा रही है, मृत्क कर्मी का नाम संजय ठाकुर बताया जा रहा है
पुलिस घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी सहित वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी है, हालांकि आदेश पाल को गोली किसने और क्यों मारी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है
0 Response to "कोर्ट परिसर में, चली गोली सब जज के आदेशपाल को भीड़ में की गोली मारकर हत्या"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.