
बाढ़ मे, मुखिया के देवर की गोली मारकर हत्या
पटना के टाल क्षेत्र स्थित समयागढ़ ओपी अंतर्गत हथियारो से लैस बेखौफ बदमाशो का तांडव देखने को मिला है
जहां बुलेट से लौट रहे पंडारक प्रखण्ड के अजगरा बकावा पंचायत के मुखिया के देवर तथा पैक्स अध्यक्ष के भाई एव एक अन्य पर अपराधियो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया, जिससे मुखिया के देवर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठ कर साथ जा रहे उसके साथी को एक गोली कमर मे मार दी
घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना मिलने के बाद भदौर, समयागढ़ ओपी तथा घोसवरी थाने की पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है, वहीं जख्मी को इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां से चिंताजनक हालत मे उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, घटना के बाद मुखिया के गाँव तथा घर मे कोहराम मच गया, भारी संख्या मे गाँव के लोग घटना स्थल पर पहुँच गए और बदमाशो की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे है
पुलिस ने बताया की
मृतक घटना के संबंध मे बताया जाता है की पंडारक प्रखण्ड क्षेत्र के अजगारा बकावा पंचायत से इस बार मृतक कमलेश उर्फ रंजन की भाभी रीना देवी निर्वाचित हुई थी, मृतक इन्ही का देवर है, घटना के संबंध मे बताया जाता है की मृतक कमलेश का समयागढ़ ओपी अंतर्गत बाजार मे निर्माण कार्य चल रहा है, इसी को देखने के लिए वह बुलेट से गया था, इसके बाद देर शाम वह तथा उसके एक साथी राजू कुमार बुलेट से अपने गाँव की तरफ लौट रहे थे, इसी बीच रास्ते मे सुनसान और अंधेरे मे पूर्व से घात लगाये बैठे बदमाशो ने ताबड़ तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमे से पाँच गोली मुखिया के देवर को लगी तथा एक गोली राजू को कमर मे जा लगी, इसके बाद सभी बदमाश इत्मीनान से हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले
पुलिस सूत्रो का कहना है,
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे ले लिया है, मृतक के शरीर मे कूल पाँच गोली दागी गयी है, जिसमे से दो गोली उसके मुंह मे लगा है, जबकि तीन गोली सिने मे लगी है, सूत्र बताते है की घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस ने मौके से कई खोखे भी बरामद किये है
घटना के कारण के संबंध मे पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने असमर्थता व्यक्त कर रही है, पुलिस का कहना है की फिलहाल परिजनो और आसपास मौजूद लोगो से पूछताछ की जा रही है, अब तक के पूछताछ मे कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस फिलहाल मृतक के शव को कब्जे मे ले पोस्मार्टम कराने की तैयारी मे जुटी है
0 Response to "बाढ़ मे, मुखिया के देवर की गोली मारकर हत्या"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.