-->

Translate

सहारा के करोड़ों न‍िवेशकों के ल‍िए जरूरी अपडेट

सहारा के करोड़ों न‍िवेशकों के ल‍िए जरूरी अपडेट

अगर आपने या आपके क‍िसी पर‍िच‍ित ने सहारा इंड‍िया में इनवेस्‍ट क‍िया है तो

सहारा में न‍िवेश करने वाले अध‍िकतर न‍िवेशकों का पैसा अभी तक नहीं म‍िला है, सहारा ने प‍िछले द‍िनों एक व‍िज्ञापन जारी करते हुए कहा था क‍ि उसने पैसा सेबी SEBI के पास जमा कर द‍िया है, दूसरी तरफ सेबी SEBI का कहना है क‍ि अब तक महज 81.70 करोड़ रुपये के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन म‍िले हैं

ब‍िहार के नवादा में 

सुब्रत राय के ख‍िलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सुब्रत राय समेत तीन के ख‍िलाफ अलग अलग मुकदमों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, गौरतलब है क‍ि नवादा जिले के किशोर कुमार ने नवादा शाखा में 12.04 लाख रुपये जमा क‍िए थे, समय पूरा होने पर सहारा की तरफ से भुगतान नहीं क‍िया गया, उन्‍होंने भुगतान की मांग करते हुए अदालत में वाद दायर कर द‍िया, इसी तरह नवीन कुमार ने भी सहारा इंडिया की नवादा शाखा में 12 लाख 4 हजार रुपये जमा क‍िए थे, लेक‍िन उन्‍हें भी समय पूरा होने पर पैसा नहीं मिला 

अदालत  ने 11 प्रत‍िशत ब्‍याज के साथ भुगतान करने का आदेश द‍िया था

अदालत ने दोनों मामलों को सुनने के बाद आवेदक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 11 प्रत‍िशत ब्‍याज के साथ भुगतान करने का आदेश द‍िया था, आदेश का पालन नहीं करने पर सुब्रत राय समेत तीन के ख‍िलाफ ग‍िरफ्तारी वारंट जारी क‍िया गया है, इससे पहले मेरठ में सुब्रत राय और सहारा के 10 बड़े अध‍िकार‍ियों के ख‍िलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज क‍िया गया है, उन पर आरोप लगाया गया है क‍ि 25 लाख 5 हजार रुपये का न‍िवेश क‍िया गया था, लेक‍िन समय पूरा होने के बाद भी पैसा वापस नहीं लौटाया गया है

0 Response to "सहारा के करोड़ों न‍िवेशकों के ल‍िए जरूरी अपडेट"

advertising articles 2

Advertise under the article