दिल्ली में आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान की बैठक
दिल्ली १अगस्त ।आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में दिल्ली के महिपालपुर स्थित अभियान कार्यालय में सम्पन्न हुआ। डॉ मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि सनातन संस्कृति एवं देश की एकता और अखंडता के लिए संस्कृत भाषा का ज्ञान भारत के सभी नागरिकों को होना चाहिए। संस्कृत भाषा में अभिव्यक्ति अति आवश्यक है।आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान का एक मात्र उद्देश्य सभी भारतीय लोगों को संस्कृत भाषा में अभिव्यक्ति कराना है। इसके लिए पटना के साथ-साथ दिल्ली में भी संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के संयोजक श्री पिन्टू कुमार ने कहा कि महिपालपुर के साथ अन्य में संस्कृत संभाषण शिविर के लिए अभियान चलाया जाएगा। वरिष्ठ संस्कृत प्रचारक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि नांगलोई के विद्यालयों में भी संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित किया जाएगा। किरण ओझा ने भी अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को को संस्कृत बोलने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर रीता ओझा, अविनाश कुमार,अविकल ओझा,अजीत कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।
0 Response to "दिल्ली में आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें