विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वृक्षारोपण
पटना २८जुलाई। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष विद्या भूषण अवस्थी के नेतृत्व में पटना साहिब अवस्थित पारंबा इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी जी के विशेष उपस्थिति में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल श्रीवास्तव एवं प्रांत महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा ने आंवला, अगस्त सहित ११वृक्ष विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से लगाये।
यह सर्वविदित है कि भारत तिब्बत सहयोग मंच (प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ)द्वारा ५जून से १२अगस्त तक पर्यावरण सुरक्षा अभियान सम्पूर्ण भारत में संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ इन्द्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन एवं मंच के राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय पंकज गोयल जी के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम तीव्र गति से चल रहा है।इसी कड़ी में दक्षिण बिहार प्रांत के युवा विभाग के कमलेश पाण्डेय ने विश्वम्भरपुर बिहटा शिव मंदिर में २०५आम, अमरुद,शरीफा कड़ी पत्ता सहित उड़हुल,कनैल के पौधे लगाए।अजय बाजपेई अरविंद,भोला यादव ने सहयोग दिया। महिला विभाग की ओर से फूलवारी शरीफ में आवासीय परिसर में रीना वर्मा ने भी ग्यारह पौधे लगाए।
0 Response to "विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वृक्षारोपण"
एक टिप्पणी भेजें