विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना एवं बिहार पेंशनर समाज की ओर से पाटलिपुत्र कोलनी स्थित बिहार पेंशनर भवन में संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन किया गया है
पटना ११अगस्त । विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना एवं बिहार पेंशनर समाज की ओर से पाटलिपुत्र कोलनी स्थित बिहार पेंशनर भवन में संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्य सचिव (बिहार एवं झारखंड)श्री विजय शंकर दुबे करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पटना विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ बलराम तिवारी, विशिष्ट अतिथि विहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, पटना विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अखिलानंद त्रिपाठी एवं राजकीय संस्कृत महाविद्यालय काजीपुर पटना के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार,अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष डॉ शिववंश पाण्डेय होंगे। संस्कृत भाषा और साहित्य के उत्थान पर सारगर्भित व्याखायन भी होंगे जिसका संचालन समाज के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा करेंगे। डॉ मीनाक्षी प्रसाद, डॉ रागिनी वर्मा,रवि शंकर सिन्हा, डॉ कौशल किशोर पाण्डेय, डॉ हृदय नारायण झाआदि अनेक संस्कृत विद्वानों का व्याख्यान होगा।
0 Response to "विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना एवं बिहार पेंशनर समाज की ओर से पाटलिपुत्र कोलनी स्थित बिहार पेंशनर भवन में संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन किया गया है"
एक टिप्पणी भेजें