-->

Translate

जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।

 


अररिया सम्वाददाता ( राजीव रंजन ) 

समाहरणालय अररिया (जिला जनसंपर्क कार्यालय)  - प्रेस विज्ञप्ति -  दिनांक- 22 अगस्त 2022, जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा, जल जीवन हरियाली, एलएसबीए (स्वच्छता), 7-निश्चय, डीआरसीसी, कल्याण विभाग, बाल संरक्षण, खनन, सामाजिक सुरक्षा, नीति आयोग से संबंधित कर्यों की गहन समीक्षा हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल लक्ष्य 165035 लाभुकों के विरूद्ध 164651 को प्रथम किस्त, 158346 को द्वितीय किस्त तथा 152873 को तृतीय किस्त की राशि प्रदान किया गया है। इस दौरान जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि हरहाल में आवास निर्माण के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें तथा संबंधित आवास सहायक से प्रत्येक दिवस हेतु निर्धारित किए गये लक्ष्य प्रगति की समीक्षा करें। महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित अमृत सरोवर, वृक्षारोपण, जॉब कार्ड इत्याद की समीक्षा की गई। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 80 प्रतिशत वृ़क्षारोपण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तलाबों/पोखरों/आहरों/पईनों का जीर्णोंद्धार की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 7 निश्चय योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना में जिले का रैकिंग प्राप्तक 78.31 है। इसी प्रकार एलएसबीए (स्वच्छता), डीआरसीसी, कल्याण विभाग, बाल संरक्षण, खनन, सामाजिक सुरक्षा एवं नीति आयोग से संबंधित कर्यों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पीओ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article