-->

Translate

निर्दोष राजनेता है आनंद मोहन सरकार , सजा कर चुके हैं पूरी,अभिलंब रिहा करें,सरकार नितेश सिंह कछवाहा

निर्दोष राजनेता है आनंद मोहन सरकार , सजा कर चुके हैं पूरी,अभिलंब रिहा करें,सरकार नितेश सिंह कछवाहा


अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाह ने बताया कि , आनंद मोहन एक निर्दोष राजनेता हैं और वह अपनी सजा पूरी कर चुके हैं सरकार उन्हें अविलंब छोड़ें, उनको साजिश के तहत फंसाया गया था, अब वह सजा पूरी कर चुके हैं तो हमारी मांग है कि उनको सम्मान पूर्वक रिहाई हो, नीतीश कुमार जी जब एनडीए में सीएम थे उस समय भी उन्होंने वादा किया था और आज भी महागठबंधन में सीएम है तो हमारी मांग रहेगी कि उनको रिहा किया जाए और बिहार का समाज और न्याय प्रिय लोग का इंतजार कर रहे हैं, एक साहित्यकार पूर्व सांसद आनंद मोहन जिनका कोसी क्षेत्र में लगातार प्रभाव रहा , उनके ऊपर जो टिप्पणी की जा रही है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उस की मैं निंदा करता हूं, मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा ने यह बातें कहीं, बिहार सरकार से हमारी मांग है कि अब इनकी रिहाई की समीक्षा की जाए और निर्दोष आनंद मोहन को बरी किया जाए

0 Response to "निर्दोष राजनेता है आनंद मोहन सरकार , सजा कर चुके हैं पूरी,अभिलंब रिहा करें,सरकार नितेश सिंह कछवाहा"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article