हज़ारों मुश्किलों से लड़ यूट्यूब से बनाया कॅरियर, जानिए लाखो सब्सक्राइबर वाले अभिषेक पांडे की सफलता की कहानी
पटना। अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद अभिषेक ने इंजीनियरिंग कालेज में दाखिला लिया। अपनी छुट्टियों के दौरान अभिषेक ने एक वीडियो बना कर यूट्यूब पर डाला। अभिषेक के इस वीडियो को लोगों ने काफी पंसद किया। अपनी इस छोटी सी सफलता से अभिषेक काफी खुश थे। तभी उनके एक दोस्त ने अभिषेक को इस काम के उत्साहित किया। इस समर्थन को देखने के बाद अभिषेक ने अलग अलग तरह के वीडियो और कंटेट बनाने का फैसला किया। हालांकि वो खुद कैमरे के सामने आने में झिझक महसूस कर रहे थे। लेकिन अपने दोस्त की मदद से इस झिझक को खत्म किया और खुद के वीडियो बनाने लगे। आज उनके यूट्यूब चैनल Talk with Abhi पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। जिसके बाद उनका यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन का सपना पूरा हुआ। एक मोबाइल से शुरू किया और आज बेह्तरीन सेटअप है।
0 Response to "हज़ारों मुश्किलों से लड़ यूट्यूब से बनाया कॅरियर, जानिए लाखो सब्सक्राइबर वाले अभिषेक पांडे की सफलता की कहानी"
एक टिप्पणी भेजें