-->

Translate

मुख्य अतिथि फेमस ब्रांड फेस चाइल्ड आर्टिस्ट सेलिब्रिटी " लाडो बानी पटेल " ने नन्हे बच्चों के साथ नृत्य किया एवं समर कैंप रैंप शो पर चलकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया।

मुख्य अतिथि फेमस ब्रांड फेस चाइल्ड आर्टिस्ट सेलिब्रिटी " लाडो बानी पटेल " ने नन्हे बच्चों के साथ नृत्य किया एवं समर कैंप रैंप शो पर चलकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया।

 


मुख्य अतिथि फेमस ब्रांड फेस चाइल्ड आर्टिस्ट सेलिब्रिटी " लाडो बानी पटेल " ने नन्हे बच्चों के साथ नृत्य किया एवं समर कैंप रैंप शो पर चलकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मॉडर्न कन्टेम्पूररी, वेस्टर्न, कैजुअल वियर एवं ट्रेडिशनल पहनावे को शोकेस किया। सबके साथ गाना गाया और रैंप शो स्टेज परफॉर्मेंस के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाया बच्चों के साथ  साथ डांस करते हुए काफी मस्ती की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से फ्लाइंग कलर्स के बच्चे धानी, अनन्या, अंशिका, श्रेयांस, अर्ना, प्रियांस, आरूष, अदिति, सूर्यांस, आरुष ,आनंद, अयान, रंजन, हंस राज, वेदिका, आरव ,विराट, वैभव, यशिका, उत्कर्ष, सानवी ,जीताश, लवी, सानवी ,अविका, अपने नृत, अभिनय एवं रंगबिरंगी पोशाक में रैप पर अपने हुनर को दर्शाया। 

वहां मौजूद प्रशिक्षक प्रिया रंजन ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। उन्होने चाइल्ड मॉडल लाडो बानी पटेल का यहां आने को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और लाडो का काफी अच्छे से स्वागत करते हुए  गिफ्ट उपहार भी दिया। वहीं सारे शिक्षक बच्चों सबको मिलकर लाडो से काफी प्रभावित हुए काफी खुशी महसूस कर रहे थे शिक्षिका  और स्कूल जूनियर dps की निर्देशक  प्रिया रंजन ने लाडो को आशीर्वाद और प्यार के साथ कार्यक्रम में बच्चों के बीच हौसला बढ़ाने पहुंची दूसरी बार आने के लिए भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

0 Response to "मुख्य अतिथि फेमस ब्रांड फेस चाइल्ड आर्टिस्ट सेलिब्रिटी " लाडो बानी पटेल " ने नन्हे बच्चों के साथ नृत्य किया एवं समर कैंप रैंप शो पर चलकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article