-->

Translate

वृक्षारोपण कार्यक्रम में उड़हुल फूल,श्रीफल (बेल)का पेड़ सहित ग्यारह पौधों को लगाकर प्रारंभ किया गया

वृक्षारोपण कार्यक्रम में उड़हुल फूल,श्रीफल (बेल)का पेड़ सहित ग्यारह पौधों को लगाकर प्रारंभ किया गया

पटना ६जून। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा ५जून से १२अगस्त२२(रक्षाबंधन)तक चलने वाले पर्यावरण सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शिवाजी पार्क कंकड़बाग पटना में राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी एवं प्रांतीय महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम में उड़हुल फूल,श्रीफल (बेल)का पेड़ सहित ग्यारह पौधों को लगाकर प्रारंभ किया गया। शिवाकांत तिवारी ने बताया कि

 संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण भारत में यह कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। प्रकृति की सुरक्षा के लिए पौधों को रोपना अति आवश्यक है। डॉ मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि प्रकृति पूजा एवं वृक्षारोपण सनातन संस्कृति की परम्परा है। संस्कृत साहित्य में प्रकृति की रक्षा पर विशेष बल दिया गया है।जल, मिट्टी एवं वायु की शुद्धता के लिए वृक्षारोपण अभियान में प्रत्येक भारतवासियों को सहयोग करना चाहिए तथा रक्षाबंधन तक कम से कम पांच पौधा अवश्य लगाना चाहिए।१२अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान पटना के सभी पार्कों सहित दक्षिण बिहार के सभी जिलों में चलेगा। इस अवसर पर पूर्व उप सचिव श्री धर्मराज चौबे, राजीव कुमार सिंह,अजय सिंह,राम ध्यान जी,सुनील कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रांत मंत्री श्री अनिल सिंह तथा शिवाजी पार्क में प्रतिदिन शाखा लगाने वाले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

                           

0 Response to "वृक्षारोपण कार्यक्रम में उड़हुल फूल,श्रीफल (बेल)का पेड़ सहित ग्यारह पौधों को लगाकर प्रारंभ किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article