ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण महासंघ आने वाले नगर निगम और नगर परिषद चुनाव में फिलहाल किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करती है ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय सह संयोजक शैलेंद्र चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण महासंघ आने वाले नगर निगम और नगर परिषद चुनाव में फिलहाल किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा अफवाह फैलाया जा रहा है कि ब्राह्म्न समाज किसी खास उम्मीदवार को अपना समर्थन दे रहा है, जिसका राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा तथा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ विरोध करता है। उन्होंने आगे कहा कि जो उम्मीदवार ब्रह्मण हित की बात नहीं बल्कि कार्य करेगा वैसे ही उम्मीदवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा तथा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ समर्थन करेगी।
0 Response to "ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण महासंघ आने वाले नगर निगम और नगर परिषद चुनाव में फिलहाल किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करती है ।"
एक टिप्पणी भेजें