ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग हिन्दुत्व को करेगा बुलंद- शैलेन्द्र
ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे के दौरान सोमवार को वहां शिवलिंग होने की खबरों के बीच भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए हिन्दुत्व की बुलंदी और मुगलों के अराजकतापूर्ण शासन प्रणाली को लेकर व्यंग किया। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि मुगलों का शासन 100 प्रतिशत हिन्दुत्व का दमन और उसके अस्तित्व को समाप्त करने की दिशा में हुआ कार्य है। इसे न मानने वाले बुद्धीजिवी को आज ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग से अपनी मानसिकता और मत बदल देनी चाहिए। उनके मत और विचार हिन्दुओं और हिन्दुत्व को कभी भी समाप्त नहीं कर सकती। उन्होंने विरोधियों को अगाह करते हुए कहा कि जो लोग अब तक ज्ञानवापी पर अपनी ज्ञान बघार रहे थे उन्हें उनकी मानसिकता का परिचय ज्ञानवापी शिवलिंग से अवश्य मिल गया होगा। अब समय है कि विरोधी अराजकतापूर्ण हट छोड़ सच्चाई और नैतिकतापूर्ण राजनीति को बढ़ावा दें न कि जिस देश में रह रहे उसे ही टूकरों में बांटने की दिशा में कार्य करें।
0 Response to "ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग हिन्दुत्व को करेगा बुलंद- शैलेन्द्र"
एक टिप्पणी भेजें