"पुण्यतिथि पर याद किए गए मधुसूदन बाबू"
मधुसूदन बाबू की पुण्यतिथि पर विद्यालय में शिक्षण सामग्री का वितरण
पटना। आज दिनांक 6 मई 2022 को राजधानी स्थित कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन में सुप्रसिद्ध गणितज्ञ, संगीतज्ञ, पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय मधुसूदन प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्वर्गीय प्रसाद के सुपुत्र एवं राज्य कर सहायक आयुक्त समीर परिमल द्वारा विद्यालय के सभी छात्र - छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। श्री परिमल ने कहा कि मधुसूदन प्रसाद "सादा जीवन उच्च विचार" की उक्ति को पूर्णतः चरितार्थ करते हुए गणित एवं संगीत के प्रति आजीवन समर्पित रहे। वह साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्तित्व के स्वामी थे। गोपालगंज जिले के हथुआ स्थित जिस विद्यालय में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने शिक्षा प्राप्त की, उस विद्यालय में मधुसूदन बाबू 20 वर्ष से अधिक प्रधानाध्यापक रहे।
समीर परिमल द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय हेतु स्व. मधुसूदन प्रसाद पर आधारित नवप्रकाशित संस्मरणात्मक श्रद्धांजलि संग्रह "बबुआ... एक विरासत" की प्रति भी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मो. अख्तर इमाम ने कहा कि मधुसूदन बाबू के आदर्शों का अनुकरण की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
समारोह में रूपांजली परिमल, सहायक शिक्षक अशोक कुमार, संतोष कुमार, कुमारी सुनीता, भावना, पुष्पा सुशीला एक्का, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, ईशिता परिमल समेत कई गणमान्य एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Response to ""पुण्यतिथि पर याद किए गए मधुसूदन बाबू""
एक टिप्पणी भेजें