मानवता का मिसाल पेश किया पवन
नेहरू युवा केंद्र संगठन मैं कार्यरत राज्य परियोजना सहायक( नमामि गंगे) पवन कुमार सौरभ के द्वारा आज कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को अपना रक्त देकर सहायता प्रदान किया.
पवन कुमार सौरभ हमेशा से ही लोगों को सहयोग करते हुए आ रहें समाजसेवा के क्षेत्र में पवन 200 से अधिक लोगों को रक्त मुहैया करवाकर जान बचाने का कार्य किया है.
पवन रक्तदान के अलावा, वृक्षारोपण गंगा की साफ-सफाई ,एचआईवी जागरूकता, जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका पिछले 12 सालों से निभाते आ रहे हैं.
पवन को विभिन्न समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहते के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं
0 Response to "मानवता का मिसाल पेश किया पवन"
एक टिप्पणी भेजें