भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय होनेवाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल
पटना । राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी जी, भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार जी एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा के नेतृत्व में २५सदस्यीय दक्षिण बिहार प्रांत के प्रतिनिधि मंडल पटना से लखनऊ के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस से रवाना हो गए।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन १६अप्रैल
को दस बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होगा। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय डॉ इन्द्रेश कुमार जी, आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय महंत आदित्य योगी आदित्यनाथ जी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री ब्रजेश पाठक जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जेनरल जी डी बख्शी जी एवं अध्यक्षता, महापौर लखनऊ की श्रीमती संयुक्ता भाटिया होंगी।
0 Response to "भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय होनेवाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल"
एक टिप्पणी भेजें