मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम
पटना स्थित मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब एनजीओ के आदित्य कृष्णा ने स्वंसेवी के साथ मिलकर होली मिलन समारोह का आयोजन स्लम बस्ती में किया था जहा टीम MSSC लगातार निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम चला रही है। संस्था के सदस्य शिव का कहना है कि स्लम के बच्चो के साथ होली मनाना हमारे लिए किस्मत की बात है जहा आज पूरी दुनिया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ व्यस्त है
वही ये बच्चे प्यार और सम्मान के साथ गुलाल का प्रयोग हमारे साथ करते है यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। यह अनोखा पहल टीम के द्वारा मीठापुर के पास कैलाशनगर में किया गया था जहा स्लम के 70+ बच्चे तथा संस्थान के 20+ लोग आकर अपना कीमती समय दिए और बच्चो के साथ बहुत ही सुन्दर तरीके होली का कार्यकर्म मनाया। जिसमे बच्चो को गुलाल लगाकर उन्हें मिठाई और खाने की सामग्री बांटी गई और साथ ही लोगो ने होली के गाने पे खूब मस्ती भरे पल बिताए। इस दौरान सिंगर प्रदीप, सुमन सौरभ (कलमगार), दिग्विजय, अमित पांडेय, किशन राज, मुस्कान, विकाश, बॉबी गोस्वामी, प्रहलाद, करिश्मा सहाय, आदित्य कृष्णा, निशी मिश्रा और तमाम सदस्य मौजूद रहे।
0 Response to "मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें