पूर्व केंद्रीय ग्रमीण विकास राज्य मंत्री से मिले पूर्व मध्य रेल के स्काउट⚜️गाइड के सदस्य
पूर्व केंद्रीय ग्रमीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार सह पटना(पाटलीपुत्रा) के माननीय सांसद राम कृपाल यादव को पूर्व मध्य रेल के स्काउट⚜️गाइड के सदस्यों ने ज्ञापन दिया और गुहार लगाई। रेलवे बोर्ड द्वारा दो वर्षों से लगी स्काउट-गाइड कोटे पर लगी रोक हटवाने के लिए रेलमंत्री से बात कर के। जिसे पढ़ने के उपरांत सांसद महोदय ने उक्त पत्र के आलोक में उचित कार्यवाही करते हुए। रेलवे मंत्री और मंत्रालय से पत्राचार के साथ ही साथ आश्वासन दिया के यह बात लोक सभा के प्रशन काल में भी उठाएंगे ।
0 Response to "पूर्व केंद्रीय ग्रमीण विकास राज्य मंत्री से मिले पूर्व मध्य रेल के स्काउट⚜️गाइड के सदस्य "
एक टिप्पणी भेजें