-->

Translate

होली की फुहार, होली मिलन कार्यक्रम मे स्पेशल गेस्ट *बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने की खुब मौज मस्ती।

होली की फुहार, होली मिलन कार्यक्रम मे स्पेशल गेस्ट *बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने की खुब मौज मस्ती।



पटना : बाल कलाकार लाडो बानी पटेल को स्पेशल गेस्ट में शामिल किया गया श्वेता और सोनी के संग होली की फुहार, होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर द पाइन होटल पाटलिपुत्र की छटा ही कुछ अलग थी । रंग बिरंगे फूलों से सजा स्टेज, हवा में उड़ते फूल और गुलाल । श्वेता और सोनी के संग होली की फुहार, होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू बाल कलाकार *लाडो बानी पटेल* एवं समाजसेवी सुषमा साहू एवं श्वेता सोनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। गणेश वंदना गान, संगीत एवं नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । रंग-बिरंगे परिधान में एवं रंग बिरंगे गुलाल से सराबोर महिलाएं मधुर संगीत नृत्य के साथ-साथ विभिन्न स्वादिस्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रही थी। लाडो बनी पटेल के साथ-साथ बच्चों ने महिलाओं ने भी डांस करके सभी को गानो पर थिरकने पर मजबुर कर दिया था। सब एक से बढ़कर एक सजावट के साथ होली के रंग बिरंगे गुलालो के रंग से रंगे गए । *लाडो बानी पटेल* के साथ होली खेलने और फोटो खिंचवाने मे सभी मशगूल थे ।


 लाडो ने खूब जमकर नाचे गाना गाए होलिया खेले बहुत सारे प्यार बटोरे सब का आशीर्वाद प्यार मिला लाडो बहुत खुश थी लाडो को ऐसे माहौल बहुत पसंद है होली मिलन समारोह में संस्कार, संस्कृति और सद्भाव का संगम दिखा। तो संस्कृति के कई रंग भी बरसे इन के संगीत एवं नृत्य पर हर कोई झूमने से अपने आप को रोक नही पा रहा था । ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कोरोना काल में बंद उनके भीतर के कला आज उभरकर सामने आ गया था। श्वेता सिंह एवं सोनी राजपूत ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है हर गीले शिकवे भूलकर गले मिलने का त्योहार है। जीवन मे बुराईयों को होली की आग मे जलाकर नये नये रगों से नई शुरुवात करने का त्योहार होली है। उन्होने पुरे बिहार वासीयों को होली की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी साथ ही उन्होने होली में गुलाल और फूलों की होली खेलने पर जोर दिया और प्रदूषित रंगों से बचने की सलाह दी । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा संचालित न्यू एंटरप्रेन्योर, डॉक्टर, बुटीक, हेल्थ से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खुब मौज मस्ती की। कार्यक्रम के अंत में अवार्ड देकर मिलन समारोह मे शामिल सभी महिलाओं का सम्मानित भी किया गया महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को गले मिलते, खूब खेली होली !

0 Response to "होली की फुहार, होली मिलन कार्यक्रम मे स्पेशल गेस्ट *बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने की खुब मौज मस्ती। "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article