भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की कार्यसमिति समीक्षा सह मिलन समारोह संपन्न
पटना २७फरवरी । भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से पटना स्थित कुर्जी पुल के समीप सिग्नेचर टावर के प्रथम तल पर मंच की कार्यसमिति सह मिलन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रांत की मूल कार्यकारिणी, महिला, युवा, बुद्धिजीवी एवं अन्य विभागों सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति हुई।इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद डॉ संजय पासवान किए।मंच के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी थे।मंच का संचालन मंच के महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा ने किया तथा मंच के उपाध्यक्ष मनीष झा ने आगामी कार्यक्रम को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं राष्ट्रीय गान तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अपने उद्धाटन भाषण में डॉ संजय पासवान ने कहा कि चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार से ही चीन को शक्तिहीन किया जा सकता है। इसके लिए स्थानीय वस्तुओं के उत्पादन एवं उपयोग पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक डॉ इन्द्रेश कुमार जी को भारत सरकार को पद्मविभूषण से सम्मानित किया जाना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में विचारों को व्यक्त करते हुए शिवाकांत तिवारी समीक्षा के उपरांतकहा कि तिब्बत को आजाद कराना,राष्ट की रक्षा करना तथा कैलाश मानसरोवर की मुक्ति है। चीन को भारत की हड़पी जमीन को शीघ्र वापस करना ही पड़ेगा। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि ३७०धारा एवं ३५ए हटाने में
भारत तिब्बत सहयोग मंच का सराहनीय योगदान है। उन्होंने सालभर में हुए कार्�
0 Response to "भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की कार्यसमिति समीक्षा सह मिलन समारोह संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें