बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा को बधाई देने पहुंची समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी पटेल
पटना: - इस वक्त बिहार में बालिका गृह कांड एक बार फिर चर्चा में है और निर्भया केस की मशहूर अधिवक्ता नारी शक्ति की मिसाल सीमा समृद्धि कुशवाहा बालिकाओं को न्याय दिलाने के लिए पटना पहुंच चुकी हैं। पटना पहुंचने पर उनका स्वागत समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने भी किया जो की प्रसिद्ध बाल कलाकार लाडो बानी पटेल की मम्मी हैं। लाडो ने भी काफी तारीफ की सीमा समृद्धि मासी जी से मिलकर अच्छा लगा बहुत प्यारी है बहुत अच्छी है मुझे भी बड़े होकर उनके जैसे स्ट्रांग बनना है! बताते हुए चलें लाडो के नाम से **लाडो बानी फैंस क्लब* *भी संस्था चलती है!
बताते चलें कि समर्पण फाउंडेशन नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो कि महिला एवं बाल विकास के लिए कार्य करती है।
0 Response to "बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा को बधाई देने पहुंची समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी पटेल"
एक टिप्पणी भेजें