नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बिरौल : प्रखंड स्तरीय खेल खुद प्रतियोगिता में कब्बड्डी, खो-खो, थ्रो बॉल, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जानकारी हो कि प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र दरभंगा की ओर से किया गया. बता दें कि प्रतियोगिता का प्रारंभिक मुकाबला 31 दिसंबर को जेके कॉलेज बिरौल परिसर में खेला गया, वहीं अन्य मुकाबला प्रखंड स्थित खोड़ा गाछी मैदान में खेला गया. प्रतियोगिता नेहरु युवा केंद्र के एनवाईभी अखिलेश कुमार मंडल एवं संजय कुमार राम के द्वारा सम्पन्न कराया गया, प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दिन मुख्य अतिथि के रूप में उछटी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अमरनाथ मिश्र मौके पर मौजूद थें एवं श्री मिश्र के द्वारा मो. इकबाल, चंदन कुमार, कुलदीप कुमार, काजल सहनी, प्रियंका कुमारी शांति कुमारी और अर्चना कुमारी को विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। वहीं इस मौके पर रविंद्र पंडित, पंकज मिश्रा, सुभाष कुमार, शशिनाथ पोद्दार एवं जेम्स कुमार सहित कई लोग मौजूद थें
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें