-->

Translate

आगलगी से बचाव के लिए अग्निक अधिकारी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

आगलगी से बचाव के लिए अग्निक अधिकारी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी


बिरौल अनुमंडल में आगलगी की घटना से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग के द्वारा लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत रविवार को अग्निक अधिकारी ने संयुक्त रूप से एक जागरूकता रथ को बिरौल अग्नि केंद्र परिसर से हरी झंडी दिखाई। एलईडी से लैस ये वैन ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों को अग्नि से बचाव के लिए जागरूक करेगी। सब ऑफिसर जयंत शर्मा ने कहा कि गर्मी की शुरूआत होते ही आगलगी की घटनाएं जिले में बढ़ने लगती है। इस घटना से पीड़ित परिवार पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। कुछ विशेष सावधानियों को अपनाकर आगलगी की घटनाओं को रोका जा सकता है एवं आग लगने पर उस पर शीघ्र काबू पाया जा सकता है। अग्निक प्रधान विपिन कुमार ने कहा कि इसको लेकर जनजागरूकता जरूरी है और जागरूकता के लिए ही इन रथों को हरी झण्डी दिखाई गयी है।इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को जागरूकता रथों को रवाना किया गया है, जो बिरौल अनुमंडल के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ायेंगे। अग्निक अखिलेश कुमार ने कहा कि इन रथों पर एलईडी स्क्रीन लगी हुयी है, जिसके माध्यम से आगलगी रोकने एवं इसके बचाव पर आधारित लघु फिल्म भी दिखायी जाएगी। इन रथों के साथ नुक्कड़ नाटक दल भी रहेगा जिसके द्वारा जनहित में जीवंत कार्यक्रम प्रर्दशित किया जाएगा। इस अवसर पर अखिलेश कुमार अग्निक, चुनचुन कुमार, कबीस कुमार, गौतम कुमार, विकास कुमार, शीतलेश कुमार , मसूदन आनंद अग्निक कर्मी उपस्थित थे।

0 Response to "आगलगी से बचाव के लिए अग्निक अधिकारी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article