वैशाली के करण तिवारी को मिलेगा राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवॉर्ड।
वैशाली । जिले के वैशाली प्रखंड अंतर्गत अबुल हसनपुर निवासी करण तिवारी को सामाजिक, शैक्षणिक एवं युवाओं को प्रेरित करने वाले कार्यों के लिए प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 3 फरवरी 2026 को छपरा स्थित श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। करण तिवारी के पिता सुमन तिवारी, जो पेशे से किसान हैं, तथा माता पूनम देवी, जो एक गृहिणी हैं। एक साधारण किसान परिवार से निकलकर जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। करण तिवारी इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नाशिक में वैशाली जिले का नेतृत्व किया। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें एवं उनके पिता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। साथ ही वे बिहार विधान सभा में भी वैशाली जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, करण तिवारी कई वाद–विवाद प्रतियोगिताओं में वैशाली जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जहां उन्होंने अपनी तार्किक क्षमता, विषय की गहरी समझ और प्रभावी वक्तृत्व से जिले का नाम रोशन किया है। यह अवॉर्ड 'फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया' संस्था द्वारा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संबद्ध पहल के अंतर्गत प्रदान किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार करण तिवारी का कार्य युवाओं को सकारात्मक सोच, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने वाला है। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत वैशाली, सुश्री श्वेता सिंह ने कहा कि करण तिवारी जैसे युवा आज के समाज की वास्तविक शक्ति हैं। उनकी उपलब्धियां अन्य युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। सम्मान की घोषणा पर करण तिवारी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए सम्मान के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है और वे आगे भी पूरी निष्ठा से युवाओं व समाज के हित में कार्य करते रहेंगे।
0 Response to "वैशाली के करण तिवारी को मिलेगा राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवॉर्ड।"
एक टिप्पणी भेजें