-->

Translate

अरवल में ABVP का आक्रोश मार्च: NEET स्टूडेंट की मौत के बाद दोषियों को फांसी की मांग।

अरवल में ABVP का आक्रोश मार्च: NEET स्टूडेंट की मौत के बाद दोषियों को फांसी की मांग।

जोश भारत न्यूज|बिहार

अरवल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अरवल जिला इकाई ने पटना के मुन्ना चक क्षेत्र स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में जहानाबाद जिले की 15 वर्षीय NEET की तैयारी कर रही मेधावी छात्रा के साथ हुई अमानवीय दरिंदगी (यौन हिंसा) एवं उसके बाद हुई संदिग्ध मौत की कड़ी निंदा की है।

इस जघन्य अपराध के विरोध में ABVP अरवल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला साथ हीं दिवंगत छात्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि यह घटना बिहार की बेटियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि के संकेत मिलने के बावजूद प्रारंभिक जांच में सुसाइड का दावा किया गया, जो परिवार एवं समाज के विश्वास को तोड़ने वाला है। हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही, सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण अनुपस्थिति एवं संभावित साजिश की छवि स्पष्ट है। आक्रोश मार्च के दौरान अमर कृति ने सरकार से प्रमुख मांग की दोषी हॉस्टल मालिक, वार्डन एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा सुनिश्चित की जाए। पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके एवं कोई भी दोषी बचे नहीं।

बिहार सरकार द्वारा सभी निजी गर्ल्स हॉस्टलों की सघन सुरक्षा ऑडिट एवं सीसीटीवी अनिवार्यता लागू की जाए। पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता एवं न्याय तक पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए। छात्राओं की सुरक्षा हेतु राज्य स्तर पर विशेष टास्क फोर्स गठित की जाए।

एबीवीपी अरवल के कार्यकर्ता विकाश कुमार ने कहा यह केवल एक छात्रा की मौत नहीं, बल्कि पूरे बिहार की बेटियों के सम्मान पर हमला है। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता। आक्रोश मार्च में गुड्डू कुमार, नगर सह मंत्री सोनू यादव, रौशन कुमार, सोनी कुमारी, रानी कुमारी के साथ सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया साथ हीं कैंडल मार्च के माध्यम से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की, हमारी संघर्ष यात्रा जारी रहेगी।

0 Response to "अरवल में ABVP का आक्रोश मार्च: NEET स्टूडेंट की मौत के बाद दोषियों को फांसी की मांग।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article