श्री अरविंद महिला कॉलेज में चेतना सर्विंग ह्यूमैनिटी के सहयोग से 15 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ।
पटना।श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में दिनांक – 11 नवम्बर 2025 को “Chetna Serving Humanity (CSH)” के सहयोग से आज से 15 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को कला, डिजाइन, सृजनात्मकता और समाजसेवा से जोड़ते हुए उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। इससे पूर्व, दिनांक 10 नवम्बर 2025 को इंटर्नशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
ओरिएंटेशन सत्र का शुभारंभ कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. अंजलि प्रसाद के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अतिथियों एवं छात्राओं का अभिनंदन करते हुए इस पहल को छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उद्घाटन संबोधन “चेतना सर्विंग ह्यूमैनिटी” की अध्यक्ष सुश्री रश्मि चटर्जी ने ऑनलाइन माध्यम से दिया। वे एक प्रसिद्ध हेरिटेज कंसल्टेंट और काउंसलर हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह इंटर्नशिप न केवल कला सीखने का अवसर है, बल्कि यह समाज के प्रति संवेदनशीलता और आत्म-अभिव्यक्ति को विकसित करने का माध्यम भी बनेगी।
इसके पश्चात संस्था की सचिव चेतना त्रिपाठी ने संगठन की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों, मिशन तथा वर्तमान परियोजनाओं का परिचय दिया और विशेषज्ञ टीम का परिचय कराया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दीप्तो नारायण चट्टोपाध्याय, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भारतीय समकालीन कलाकार, ने ऑनलाइन माध्यम से “Painting and Wall Writing” तथा “Interior Design and Decoration” विषयों पर एक प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कला केवल सौंदर्य का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की भावनाओं को व्यक्त करने की भाषा भी है।
इंटर्नशिप के अंतर्गत दो स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स संचालित किए जा रहे हैं –
1. Painting and Wall Writing
2. Interior Design and Home Décor
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को कला के तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ सृजनात्मक सोच, टीम वर्क और सामाजिक विषयों की कलात्मक अभिव्यक्ति का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रायोगिक सत्र का संचालन श्री यश राज, आर्ट मेंटर, तथा सुश्री शिवानी कुमारी, इंचार्ज, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, द्वारा किया गया, जिसमें छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए नई तकनीकों का अभ्यास किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना बरुआ ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सजीव और प्रभावशाली बनाया। अंत में सुश्री अर्चना कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. पुष्पा राय, श्री राजीव शंकर सिन्हा, डॉ. मोहन मुरारी, तथा चेतना सर्विंग ह्यूमैनिटी के सदस्य ऋषभ कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं के उत्साह एवं रचनात्मकता की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक चर्चा और आगामी प्रशिक्षण सत्रों की रूपरेखा के साथ हुआ।



0 Response to "श्री अरविंद महिला कॉलेज में चेतना सर्विंग ह्यूमैनिटी के सहयोग से 15 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ।"
एक टिप्पणी भेजें