राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। श्री अरविन्द महिला कॉलेज में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर, कुलानुशासक, विभिन्न विभाग के शिक्षकों व अन्य छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। शपथ ग्रहण समारोह का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है।
वहीं राजनीति विज्ञान विषय के प्रोफेसर राजीव शंकर ने कहा कि सरदार पटेल ने देशी रियासतों को आजाद भारत में मिलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रिया के द्वारा किया गया।

0 Response to "राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित।"
एक टिप्पणी भेजें