 
दीपावली पर सुरक्षा को लेकर खुसरूपुर में तैनात हुई भारी पुलिस, थाना प्रभारी ने किया विशेष बंदोबस्त।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। दीपावली के पावन पर्व और चुनाव के मद्देनजर खुसरूपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यस्त बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर सब्जी बाजार, कुआं बाजार और सोनार टोली सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
तैनात सहायक उप निरीक्षक (ए.एस.आई.) अब्दुल जब्बार ने बताया कि दीपावली के त्योहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से यह विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, इस समय चुनाव भी चल रहा है, ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी है। हम पूरे दीपावली पर्व के दौरान इन क्षेत्रों में तैनात रहेंगे और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की मिली जुली टीम तैनात की गई है। तैनात पुलिस बल में महिला कांस्टेबल वर्षा राज, शिल्पी कुमारी, मधु कुमारी और आरती कुमारी शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्य आरक्षी सामान्य (चीफ कांस्टेबल जनरल) वीरबहादुर सिंह, भट्ट कश्यप, चंदन गुप्ता और यारलंकी राम बाबू भी ड्यूटी पर तैनात हैं।
बाजारों में पुलिस की मौजूदगी से व्यापारियों और खरीदारी करने आए लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। दीपावली की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में पुलिस प्रशासन की यह पहल सराहनीय है। स्थानीय व्यापारियों ने थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे त्योहार का माहौल बेहतर और सुरक्षित बना है।
साथ हीं पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं।


0 Response to "दीपावली पर सुरक्षा को लेकर खुसरूपुर में तैनात हुई भारी पुलिस, थाना प्रभारी ने किया विशेष बंदोबस्त।"
एक टिप्पणी भेजें