 
खुसरूपुर में छठ पूजा की पहली अर्घ्य श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद।
खुसरूपुर। महापर्व छठ पूजा का पहला अर्घ्य दिनां4क 27 अक्टूबर 2025 रविवार की शाम श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ।
खुसरूपुर के तमाम घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचे।
पूरे नगर और ग्राम में छठ गीतों की ध्वनि और भक्तिमय माहौल बना रहा। बताते चले मुख्य द्वार से लेकर सभी घाटों तक जाने वाले मार्गों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही। थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के निर्देश में खुसरूपुर चौराहा, स्टेशन रोड, सामने घाट, फुलवरिया घाट, खिदोहरपुर घाट, बैकठपुर घाट और अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल के अतिरिक्त जवान मुस्तैदी से तैनात दिखे।
क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व एसआई संतोष कुमार और एसआई उपेंद्र प्रसाद ने दल-बल के साथ किया। उन्होंने भीड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त लगाते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिया। एसआई संतोष कुमार ने बताया कि पूरे ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। श्रद्धालुओं में अनुशासन और शालीनता देखने को मिली, जिससे प्रशासन को सहयोग मिला।
वहीं एसआई उपेंद्र प्रसाद ने छठ घाट पर लोगों से स्वयं सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अर्घ्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें गहरे पानी में जाने से बचें और खास सावधानी रखें।
हर साल की तरह इस बार भी छठ व्रती श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर घाटों पर पहुंचे और सूर्य देव को प्रथम अर्घ्य दिया। नगर और ग्रामीण दोनों इलाकों से लोग परिवार सहित घाटों पर पहुंचे। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में छठ का उत्साह देखने को मिला।
घाटों पर भक्ति संगीत, दिए की उजास और श्रद्धा की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। स्थानीय प्रशासन ने अगले दिन होने वाले उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के लिए भी सुरक्षा और साफ सफाई के इंतजाम पुख्ता करने की जानकारी दी। खुसरूपुर में इस बार छठ पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य से अधिक रही, जिससे नगरवासियों में विशेष उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया।




0 Response to "खुसरूपुर में छठ पूजा की पहली अर्घ्य श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद।"
एक टिप्पणी भेजें