-->

Translate

निर्वाचन साक्षरता सत्र एवं EVM मॉडल पर मॉक पोल आयोजन।

निर्वाचन साक्षरता सत्र एवं EVM मॉडल पर मॉक पोल आयोजन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। दिनांक 18 सितम्बर 2025 को श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में राजनीति विज्ञान विभाग एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निर्वाचन साक्षरता सत्र एवं EVM मॉडल पर मॉक पोल (डमी गतिविधि) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने किया। उन्होंने छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया, मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात विभागाध्यक्ष श्री राजीव शंकर सिन्हा ने छात्राओं को यह समझाया कि मतदान क्यों आवश्यक है तथा इससे जुड़े नियम-कानूनों की जानकारी दी।

मुख्य वक्ताओं के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना श्री लोकेश कुमार झा, स्वीप आइकन नीतू नवगीत जी एवं अमृत राज (YPLS) ने छात्राओं को चुनाव साक्षरता, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, लोकतंत्र एवं नागरिक भागीदारी, नामांकन, मतदान और मतगणना संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कॉलेज के गैर-शिक्षण कर्मचारी श्री भोला एवं श्री नवीन मिश्रा ने छात्राओं को मतदान दिवस पर मतदान करने की व्यावहारिक प्रक्रिया समझाई। इसके बाद डॉ० सपना बरुआ ने छात्राओं को EVM मॉडल पर डमी वोटिंग गतिविधि का अभ्यास करवाया। इस गतिविधि से छात्राओं में मतदान प्रक्रिया के प्रति व्यवहारिक ज्ञान एवं EVM की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ी।

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, गैर-शिक्षकेतर कर्मचारी श्री भोला सिंह  और श्री नवीन मिश्रा एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व को रेखांकित करना था।

कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन साक्षरता क्लब की समन्वयक डॉ सपना बरुआ ने तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा श्रेया (B.A. 5th Semester) ने   दिया।

0 Response to "निर्वाचन साक्षरता सत्र एवं EVM मॉडल पर मॉक पोल आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article