एनएसएस के 57वे स्थापना दिवस पर श्री अरविंद महिला कॉलेज में भव्य समारोह का आयोजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। श्री अरविंद महिला कॉलेज, काज़ीपुर, पटना में दिनांक 24 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई 1 एवं 2 तथा प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के 57वे स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को समाज सेवा की भावना को जीवन में उतारने और एन.एस.एस. के उद्देश्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कॉलेज की एन.एस.एस. वॉलेंटियर्स ने “सेवा, समाज सुधार और युवा शक्ति” विषय पर कविता, भाषण, नाटक एवं पोस्टर प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा और सामाजिक चेतना का परिचय दिया।
छात्राओं की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी अतिथियों को भावविभोर कर दिया। समारोह के दौरान वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साह और अधिक बढ़ा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रेम यूथ फाउंडेशन के प्रतिनिधि आर्यन रंजन और गोपी कुमार ने युवाओं को समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया और कहा कि युवा ही देश के भविष्य के निर्माता हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 2 डॉ. सपना बरुआ ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अधिकाधिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए एन.एस.एस. का आदर्श वाक्य “NOT ME, BUT YOU” दोहराया और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा करने का संदेश दिया।
वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रिया कुमारी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. छात्रों को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का सशक्त मंच प्रदान करता है।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा नीति झा ने आत्मविश्वास के साथ किया तथा अंत में छात्रा देवयानी कुमारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ. मोहन मुरारी एवं डॉ. वेली सिंहा, एन.एस.एस. वॉलेंटियर्स और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।





0 Response to "एनएसएस के 57वे स्थापना दिवस पर श्री अरविंद महिला कॉलेज में भव्य समारोह का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें