
महिला साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
पटना। श्री अरविंद महिला कॉलेज में दिनांक 1 अगस्त 2025 को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में "रोशनी प्रोजेक्ट" के अंतर्गत छात्राओं के लिए साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने हेतु जागरूक करना था। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आई.टी. विभाग से सुम्बुल अफरोज ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों, सुरक्षित इंटरनेट व्यवहार, सोशल मीडिया सुरक्षा एवं डिजिटल पहचान की रक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्राओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी एवं ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रिया कुमारी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सपना बरुआ द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई।
0 Response to "महिला साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.