-->

Translate

आईआईटी पटना का 12वें दीक्षांत समारोह का 26 अगस्त को होगा भव्यारंभ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि।

आईआईटी पटना का 12वें दीक्षांत समारोह का 26 अगस्त को होगा भव्यारंभ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना अपने 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आगामी 26 अगस्त, मंगलवार को अपने परिसर में भव्य रूप से करेगा।

इस अवसर पर कुल 1,320 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जो संस्थान के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा और गौरवशाली दीक्षांत समारोह होगा। आज, आईआईटी पटना के बोर्ड रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्थान के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह ने दीक्षांत समिति के प्रमुख सदस्यों के साथ इस समारोह से जुड़ी सारी तैयारियों और विवरणों से मीडिया को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि इस बार के समारोह में माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे , जिनका सुभागमन समारोह की गरिमा को और बढ़ाएगा।इसके अलावा, माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, वहीं भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री बी. आर. शंकरानंद सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे। आईआईटी पटना के इस बार के दीक्षांत समारोह में कुल 1,320 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।

इनमें बी.टेक. की डिग्री 445 छात्रों को प्रदान की जाएगी, जबकि बी.एस. में 47 छात्र सम्मिलित हैं। डुअल डिग्री कार्यक्रम बी.टेक.–एमबीए के अंतर्गत 8 छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे। एम.टेक. में 207, एम.एससी. में 85, और पीएच.डी. में 64 शोधार्थी डिग्री प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, हाइब्रिड एम.टेक. में 221 और हाइब्रिड एमबीए में 243 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। इन डिग्रियों में से 856 डिग्रियां नियमित शैक्षणिक कार्यक्रमों के विद्यार्थियों को, जबकि 464 डिग्रियां हाइब्रिड मोड से अध्ययनरत छात्रों को प्रदान की जाएंगी।

नियमित शैक्षणिक कार्यक्रमों में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए इस वर्ष 4 स्वर्ण पदक और 28 रजत पदक प्रदान किए जाएंगे। संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर प्रो. ए. के. ठाकुर (डीन प्रशासन सह रजिस्ट्रार), दीक्षांत सह-संयोजक डॉ. सुब्रता हैत एवं डॉ. सुशांत कुमार, पीआईसी दीक्षांत समारोह डॉ. अरविंद कुमार झा, ए-डीन आरएंडडी डॉ. अनुप कुमार केशरी, ए-डीन छात्र मामले डॉ. पी. के. तिवारी, डॉ. वैभव सिंघल, डॉ. कुलदीप पटेल सहित अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कृपाशंकर सिंह ने किया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 25 अगस्त 2025 को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए केवल शैक्षणिक यात्रा का समापन नहीं है, बल्कि यह उनकी सिद्धियों, मेहनत और उत्कृष्टता का उत्सव है। बी.टेक. के लिए हरे रंग का, एम.टेक., एम.एससी., और एग्जीक्यूटिव एम.टेक. के छात्रों के लिए नीले रंग का, हाइब्रिड एमबीए छात्रों के लिए टरक्वॉइज ब्लू रंग का, पीएच.डी. करने वालों के लिए लाल रंग का, और गणमान्य अतिथियों के लिए सुनहरे रंग का स्टोल निर्धारित किया गया है।

दीक्षांत समारोह में लड़कों को सफेद घुटनों तक लंबा कुर्ता और सफेद चूड़ीदार या पायजामा पहनना होगा। ध्यान रहे, कोई रंगीन प्रिंट, बॉर्डर या कढ़ाई न हो। लड़कियों के लिए दो विकल्प हैं—या तो सफेद कॉटन का घुटनों तक लंबा कुर्ता और सफेद बॉटम, या सफेद कॉटन साड़ी जिसमें पतला सुनहरा बॉर्डर हो। रंगीन प्रिंट, भारी बॉर्डर या कढ़ाई स्वीकार्य नहीं है। इस समारोह को सफल बनाने के लिए आईआईटी पटना में सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं और आयोजन के हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है।

0 Response to "आईआईटी पटना का 12वें दीक्षांत समारोह का 26 अगस्त को होगा भव्यारंभ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article