
आईआईटी पटना ने 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।
निदेशक महोदय ने सुरक्षा कर्मियों की परेड का निरीक्षण भी किया। मुख्य समारोह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जहां निदेशक प्रो. सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित आईआईटी पटना के विस्तृत परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विज़न के अनुरूप, आईआईटी पटना के संकाय सदस्य, छात्रगण एवं कर्मचारी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि संस्थान में शिक्षकों, शोधकर्ताओं, छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं एवं आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा।
समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, उत्साहवर्धक समूह नृत्य, प्रेरणादायक कविता पाठ तथा स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना "काकोरी षड्यंत्र" पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति शामिल थी।
इन कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों में देशभक्ति एवं गर्व की भावना का संचार किया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रंगोली एवं कविता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। समारोह का समापन रजिस्ट्रार प्रो. ए.के. ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया।
0 Response to "आईआईटी पटना ने 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.