
पटना में साहित्य और संगीत संध्या का भव्य आयोजन में युवा प्रतिभा को मिला मंच
पटना, 13 जुलाई 2025 — पटना शहर की सांस्कृतिक धरती एक बार फिर साहित्य और संगीत की सुगंध से महक उठी जब सेलेक्टिव इवेंट द्वारा आयोजित साहित्य और संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस खास मौके के आयोजक थे पीयूष सिन्हा, जो शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम में साहित्य, कविता, गायन और शास्त्रीय संगीत की सुंदर प्रस्तुति देखने को मिली। संध्या के विशिष्ट अतिथि थे समाजसेवी प्रियेश सिंह, जिन्होंने अपने वक्तव्य में साहित्य की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "साहित्य और संगीत, समाज की आत्मा को जोड़ने वाले माध्यम हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़ सकती है।"
कार्यक्रम में कई उभरते कवियों, गायकों और कलाकारों ने हिस्सा लिया। कविता पाठ, ग़ज़ल और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया। दर्शकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों की सराहना की और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जताई।
0 Response to "पटना में साहित्य और संगीत संध्या का भव्य आयोजन में युवा प्रतिभा को मिला मंच"
एक टिप्पणी भेजें