-->

Translate

स्वास्थ्य, स्वच्छता और प्राथमिक उपचार पर कार्यशाला का आयोजन श्री अरविंद महिला कॉलेज में किया गया।

स्वास्थ्य, स्वच्छता और प्राथमिक उपचार पर कार्यशाला का आयोजन श्री अरविंद महिला कॉलेज में किया गया।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना 10 मई 2025। श्री अरविंद महिला कॉलेज, काजीपुर, पटना में दिनांक 09 मई 2025 को "हेल्थ एंड हाइजिन तथा फर्स्ट एड" एवं सीपीआर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस इकाई 1 एवं 2 इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली तथा जयनंदन विनोबा सदन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर के मार्गदर्शन में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने स्वागत भाषण में कहा,“स्वास्थ्य और स्वच्छता नारी सशक्तिकरण की आधारशिला हैं। छात्राओं को प्राथमिक उपचार जैसे जीवन रक्षक विषयों की जानकारी देना उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है। इस तरह की कार्यशालाएं न केवल शैक्षणिक विकास, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को भी सशक्त करती है।”

इस अवसर पर डॉ. अनन्या, श्रीमती विभा कुमारी (अध्यक्ष, इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली), श्रीमती सिंधु मैम तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने युवाओं में स्वास्थ्य, स्वच्छता और प्राथमिक उपचार की जानकारी को अत्यंत आवश्यक बताया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सपना बरुआ (एनएसएस इकाई 2) ने  कार्यशाला के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियों को विषय से जुड़े व्यावहारिक ज्ञान के प्रति जागरूक किया।

विशेषज्ञ वक्ता डॉ. अनन्या ने सीपीआर (कार्डियोपलमनरी रिज्यूसिटेशन) के पांच मूलभूत चरणों की विस्तार से जानकारी दी और उसे प्रायोगिक रूप से भी प्रदर्शित किया, जिससे छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। साथ ही, जयनंदन विनोबा सदन से श्रीमती अनुराधा मैम ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं सैनिटरी पैड का वितरण भी किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए अर्चना कुमारी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्राओं में जीवन रक्षक तकनीकों की समझ विकसित करती हैं, जो न केवल उनके लिए, बल्कि समाज के लिए भी उपयोगी है। यह कार्यशाला एनएसएस की सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक सहित लगभग 200 छात्राएं उपस्थित रहीं।

0 Response to "स्वास्थ्य, स्वच्छता और प्राथमिक उपचार पर कार्यशाला का आयोजन श्री अरविंद महिला कॉलेज में किया गया।"

advertising articles 2

Advertise under the article