
फतुहा सोनारू मोड़ पर सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत।
जोश भारत न्यूज|बिहार
फतुहा। सोनारू का रहने वाले सब्जी विक्रेता वैआ चंद्रवंशी की दर्दनाक मौत ट्रक की चपेटे में आने से हो गई ये फतुहा एस बी काम्प्लेक्स के समीप अपनी पत्नी के साथ सब्जी बेचने का काम करतें थे।
ये शाम करीब 4 बजे अपने घर सोनारू जा रहें थे उसी दौरान रोड़ क्रॉस करते समय एक असंतुलित ट्रक ने इन्हें रौंद दिया आस पास के लोगों ने गाड़ी को रोकते हुए पुलिस को सूचना दी मौके पर फतुहा पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटनाक्रम के दौरान मिली सूचना के अनुसार गाड़ी चालक फरार हो गया अन्य संबंधित लोगों से पुलिस पूछताछ करते हुए कार्रवाई में जुटी है।
फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने परिवार जनों को हर संभव कानून मदद का भरोसा दिलाया है।
0 Response to "फतुहा सोनारू मोड़ पर सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.