-->

Translate

फतुहा नगर परिषद के लोगों को सड़क अतिक्रमण से मिलेगी राहत।

फतुहा नगर परिषद के लोगों को सड़क अतिक्रमण से मिलेगी राहत।

जोश भारत न्यूज|बिहार

रि. चंदन कुमार|फतुहा। नगर परिषद के आम लोगों को सड़क अतिक्रमण होने से आय दिन जाम से जूझते रहना पड़ता है, जिसमें स्टेशन रोड़ स्थित अस्पताल जाने वाले एम्बुलेंस हो या बच्चों को ले जाने वाली बस के साथ साथ स्टेशन गाड़ी पकड़ने जाने से लेकर अनेकों समस्याओं का कारण रहा सड़क अतिक्रमण जिसे लेकर नगर परिषद कार्यालय पदाधिकारी ने आम लोगों की समस्यायों को देखते हुए ऐसे दुकानदार एवं लोग जो स्टेट हाइवे को अतिक्रमण कर अपना रोजगार चला रहे हैं सूचना दी गई है कि वैसे लोग जो सड़क को गैरकानूनी तरीके से अतिक्रमण कर रखें हैं।

वो सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दें अन्यथा कानून कार्रवाई करते हुए उनके समान को जप्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा बता दें यह वही स्टेट हाइवे है जिसपर बड़ी बड़ी ट्रक और बस फतुहा से दनियावां होते हैं आगे जाती थी परन्तु कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए ऐम्बुलेंस जाने तक का रास्ता नही छोड़ रखा है ऐसे कितने मरीज की जान सड़क अतिक्रमण के कारण चली जाती है और कितने लोगों की स्कूल एवं गाड़ी छूट जाती है जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा विशेष अभियान चला कर इसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर कहा है साथ ही ऐसे लोग जो सड़क पर गाड़ी लगातें है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है।

वैसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि सूचना के बाद भी लोग नही मानते हैं तो पुलिस बल के साथ साथ बुलडोजर का प्रयोग किया जाएगा साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाया जाएगा जो अपने घर या दुकान के आगे सड़क अतिक्रमण में सहयोग करते हैं फतुहा शहर के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त एवं साफ सफाई में आदर्श नगर परिषद बनाने में आम लोगों का सहयोग जरूरी है।

0 Response to "फतुहा नगर परिषद के लोगों को सड़क अतिक्रमण से मिलेगी राहत।"

advertising articles 2

Advertise under the article