-->

Translate

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रेरणा राठौर और मानवी श्रीवास्तव का हुआ चयन।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रेरणा राठौर और मानवी श्रीवास्तव का हुआ चयन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
भागलपुर। मानवी श्रीवास्तव और प्रेरणा राठौर का योगासन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कैम्प केलिए दिनांक 02 अप्रैल 2025 बुधवार को चुनी गई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो के भारत सरकार एक अच्छी पहल है जिसका  लक्ष्य है कि पूरे देश मे स्पोर्ट्स का माहौल बनाना है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश के हर राज्य से लगभग 8500 एथलीट अलग अलग विद्याओं में अपना स्किल और स्पोर्ट्समैनशिप दिखाएंगे । जिसमें आईआईएम गया में योगासन की प्रतियोगिता जो कि 8 मई से 11 मई तक है। मानवी श्रीवास्तव माउंट कार्मेल भागलपुर की छात्रा और प्रेरणा राठोर ,एस ग्लोबल स्कूल की छात्रा है।
कैम्प 2 अप्रैल से 5 मई तक बिल्ड गया में, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से आयोजित है। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ,जिला योगासन खेल सचिव एसपी कुमार तथा संघ के सभी अधिकारियों ने बधाई देते हुए भविष्य की मंगल कामना की।

Related Posts

0 Response to "खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रेरणा राठौर और मानवी श्रीवास्तव का हुआ चयन।"

advertising articles 2

Advertise under the article