
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गई रोगी कल्याण समिति की बैठक।
जिसका अध्यक्षता वीडियो प्रमोद कुमार एवं संचालन डॉ. अनिल कुमार प्रभात, चिकित्सा पदाधिकारी ने किया। विदित हो कि इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार प्रभात द्वारा ग्रीष्मकालीन ऋतु में मरीज एवं स्वास्थ्य परिसर में सुविधाओं से सबंधित कई आवश्यक पहलुओं पर विस्तृत चर्चाएं की गई। जिस पर समिति के सदस्यों ने अपनी सहमति दी है।
लिए गए निर्णय में मुख्यतः स्वास्थ्य परिसर में विशेष साफ सफाई कराना, रोगियों की बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करना, मुख्य गेट को अतिक्रमण मुक्त कराना, कुर्सियों की अतिरिक्त व्यवस्था करना, दवा वितरण काउंटर के पास छावनी लगवाना, ओपीडी में कूलर, फैन एवं अतिरिक्त ट्रॉली और चेयर लगवाना आदि।
आगे समिति के सदस्य शिशुपाल कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही स्वास्थ्य परिसर में एक्स-रे मशीन, लैब्स एवं दवा वितरण काउंटर पर हो रहे परेशानियों का समाधान किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस दौरान समाज सेवी निशांत खेतान ने स्वास्थ्य परिसर का निरीक्षण किया और अपने एनजीओ के माध्यम से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
मौके पर प्रमोद कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति, डॉ. प्रिया, श्री दयानन्द प्रसाद सिंह सदस्य, श्री शिशुपाल कुमार सदस्य, श्री निभा कुमारी सदस्य, श्री आरती कुमारी सदस्य सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to "सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गई रोगी कल्याण समिति की बैठक।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.