
फतुहा नगर परिषद के विकास के लिए 115 करोड़ 46 लाख का बजट पेश।
रि. चंदन कुमार|फतुहा 29 मार्च 2025। नगर परिषद में मुख्य पार्षद रूपा कुमारी की अध्यक्षता में बजट 2025-26 के लिए आम बैठक हुई जिसमें नगर के विकास के लिए 115 करोड़ 46 लाख 32 हजार 500 रूपए का बजट पारित किया गया। बैठक में युवा पार्षद दीपक कुमार, विट्टू कुमार ने लाइट, कर भुगतान, एवं स्टेशन रोड़ एवं चौराहा जाम की स्थिति से निपटने को लेकर बात रखी जिसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने अतिक्रमण एवं अन्य समस्याओं को लेकर कार्य करने की बात बताई वहीं आम लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद में आर.टी.पी.एस. काउंटर खोले जाने की चर्चा की गई तथा किस प्रकार नगर परिषद की आमदनी बढाई जाए इसे लेकर भी वार्ड सदस्यों ने अपना सुझाव रखा है।
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जिस भी वार्ड में लाइट अथवा अन्य समस्या रह गई है, उसे लेकर अपने अपने वार्ड की सूची बनाकर देंगे, जिसपर जल्द कार्य कराया जाएगा, वहीं होल्डिंग टैक्स को भी आसान बनाया जाएगा, जिससे शहर के लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े वहीं शहर के बुनियादी ढांचे के विकास और साफ सफाई में पर विशेष कार्य किया जाएगा तथा अवैध रूप से आम रास्ते को अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा।
स्टेशन रोड़ एवं चौराहा को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सभी वाहनों को स्टेंड में भेजा जाएगा जिससे कि शहर के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके वहीं फतुहा नगर के सौंदर्यीकरण पर भी इस वर्ष कार्य किया जाएगा।
0 Response to "फतुहा नगर परिषद के विकास के लिए 115 करोड़ 46 लाख का बजट पेश।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.