
"शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कला एवं संस्कृति महोत्सव" 2025 कार्यक्रम के दूसरे दिन संपन्न।
भागलपुर। दिनांक 4 मार्च 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भागलपुर के प्रांगण में "शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कला एवं संस्कृति महोत्सव" 2025 कार्यक्रम के दूसरे दिन की अध्यक्षता डायट के प्राचार्य श्रुति के द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व में डायट के व्याख्याता कला के संयोजक डॉ कुमारी विभा सह पूजा ,डॉ हेमलता कुमारी,रश्मि कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉ हेमलता कुमारी ने बताया कि कला महोत्सव के दूसरे दिन सामाजिक मुद्दों पर आधारित रोल प्ले का आयोजन किया गया, जिसमें भागलपुर जिले के सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से समाज को संदेश देने का कार्य किया।
जिसमें भागलपुर जिले के सीटीई घंटाघर, डायट भागलपुर, पीटीईसी फुलवरिया, पीटीईसी नगरपारा, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल श्री कौशल किशोर मंडल,श्री चंद्र शेखर मिश्रा तबलावादक श्री रितेश कुमार ने सामाजिक मुद्दे पर आधारित विभिन्न प्रकार के रोल प्ले का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान पीटीईसी फुलवरिया,द्वितीय स्थान सीटीई घंटाघर भागलपुर,तृतीय स्थान डायट भागलपुर और सांत्वना पुरस्कार पीटीईटी नगरपारा के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उद्घोषक आदित्य आनंद, मो सागर,आयशा एजाज,शिवानी, मैनेजमेंट टीम में हरिओम,नंदलाल,प्रशांत, लालमुनी गुड्डू,सुशील, राहुल, ज्ञानेंदु आयुष, विजेता प्रियदर्शी, रंजीव आशुतोष रफिया आदि सभी प्रशिक्षुओ ने अहम भूमिका निभाया।
0 Response to ""शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कला एवं संस्कृति महोत्सव" 2025 कार्यक्रम के दूसरे दिन संपन्न।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.