
29 को बिहार विधान सभा मे युवा संसद - एसपी सिंह।
इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "विकसित भारत युवा संसद 2025" का शुभारंभ किया गया, जो त्रिस्तरीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा! पहला चरण—जिला स्तर पर, जहां प्रतिभागियों को 1 मिनट का वीडियो बनाकर 16 मार्च 2025 तक पोर्टल पर अपलोड करना था। इसके बाद नोडल स्तर पर स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 150 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता आयोजित हुई! बिहार के सभी 38 जिलों से 14 नोडल जिलों के अंतर्गत प्रतियोगिताएं 25 मार्च तक सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। और अब...!!
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 मार्च को माननीय नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगी!! इस प्रतियोगिता में दो मुख्य विषय होंगे ,भारतीय संविधान के 75 वर्ष: अधिकार, कर्तव्य एवं विकास की यात्रा संविधान दिवस के 11 संकल्प: भारत के संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करने हेतु शपथ ईस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित तीन प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो 1 से 3 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली, संसद भवन में आयोजित किया जाएगा!!! और सबसे खास बात...!
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में प्रथम विजेता को संसद भवन में पूरे 3 मिनट बोलने का मौका मिलेगा!!! बाकी दो प्रतिभागी सम्मानित श्रोताओं के रूप में वहां बैठेंगे!! शानदार अवसर है यह देश के युवाओं के लिए!? नीति निर्माण में युवा शक्ति की भागीदारी को बढ़ावा देने का यह इतिहास रचने वाला कार्यक्रम है! मौके पर देश के अग्रणी युवा संस्थान प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी, एसपी कर्ण, सुमित कुमार राजू मौजूद रहें।
0 Response to "29 को बिहार विधान सभा मे युवा संसद - एसपी सिंह।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.