
श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में स्वच्छता अभियान जागरूकता सत्र का हुआ भव्य आयोजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना 26 मार्च 2025। श्री अरविंद महिला कॉलेज, काजीपुर, पटना में एनएसएस इकाई 1 एवं 2 द्वारा नगर निगम, पटना के सहयोग से स्वच्छता अभियान जागरूकता सत्र का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या साधना ठाकुर, लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत, प्रो. सपना बरुआ, लोकगायक राजेश केशरी, श्वेता भास्कर, प्रिया ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
तत्पश्चात कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "शैक्षणिक संस्थान केवल ज्ञान का केंद्र नहीं होते, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के वाहक भी होते हैं। स्वच्छता की आदतें बचपन से हीं विकसित की जानी चाहिए, ताकि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन जाए।" उन्होंने छात्राओं से स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (इकाई 1) डॉ. गीता कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व और प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य भी है।
इसके बाद, नगर निगम, पटना की जनसंपर्क अधिकारी श्वेता भास्कर ने स्वच्छता के महत्व और सामुदायिक जिम्मेदारी पर अपना विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण के उद्देश्यों को साझा किया और छात्राओं को इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, प्रसिद्ध गायिका डॉ. नीतू कुमारी "नवगीत" ने प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने स्वच्छता और समाज के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि, "स्वच्छता केवल शारीरिक स्वच्छता नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वच्छता का भी प्रतीक है।"
इसके बाद, उन्होंने और उनकी टीम ने स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा। उनकी संगीतमय प्रस्तुति ने पूरे माहौल को ऊर्जा और जागरूकता से भर दिया। घर घर अलख जगाएंगे स्वच्छ पटना बनेगा, सबसे बड़ा है गहना साफ़ रहना जैसे गीतों को बच्चियों को सुर से सुर मिलाकर गाया । पूरा परिसर संगीत से झूम उठा ।
राजेश केशरी ने हारमोनियम पर , ढोलक पर और खंजरी पर चंदन उगना ने संगत किया । कार्यक्रम के अगले चरण में स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए और अपने समुदाय में स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इसके पश्चात, जनसंपर्क अधिकारी, नगर निगम, पटना – प्रिया सौरभ ने स्वच्छ एवं हरित वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार व्यक्तिगत प्रयासों से संपूर्ण समाज में स्वच्छता की आदतें विकसित की जा सकती हैं।
इस अवसर पर नगर निगम की टीम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण भी संपन्न कराया गया, जिसमें छात्राओं को सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने समुदाय को भी इस मुहिम में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (इकाई 2) डॉ. सपना बरुआ ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. नोरा निवेदिता शॉ, डॉ. वेली सिन्हा सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। अंत में, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस जागरूकता सत्र ने सभी के मन में स्वच्छता के प्रति एक नई चेतना और जिम्मेदारी की भावना जागृत की, जिससे यह अभियान केवल एक दिन की गतिविधि न रहकर एक सतत सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बन सके।
0 Response to "श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में स्वच्छता अभियान जागरूकता सत्र का हुआ भव्य आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.