-->

Translate

गणित ओलंपियाड वर्ग (1-5)के प्रतियोगिता में गौतम कुमार ने जिला में पाया प्रथम स्थान।

गणित ओलंपियाड वर्ग (1-5)के प्रतियोगिता में गौतम कुमार ने जिला में पाया प्रथम स्थान।

जोश भारत न्यूज|बिहार

कटिहार। समेली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया के गौतम कुमार ने जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर समेली प्रखंड का नाम किया रौशन । बताते चलें कि बिहार दिवस समारोह के मद्देनजर राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने प्रतिभा के बल पर गौतम कुमार ने कुल तीस प्रश्नों में उनतीस प्रश्नों का उत्तर देते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इनके पिता राकेश कुमार मंडल वर्ग 1-5 तक के शिक्षक है , वहीं इसकी माता कुशल ग्रिहणी है। बच्चों ने बातचीत के क्रम में बताया कि मेरे बेहतरीन प्रदर्शन का सारा श्रेय मैं अपने माता-पिता को देना चाहूंगा मेरे माता-पिता मेरे शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक व संवेदनशील रहा करते हैं। जिसके कारण पढ़ने के प्रति मेरी जिज्ञासा बढ़ती चली गई। सरकार ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं, कलाकारों, छात्र छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब इस होनहार बच्चे जो मात्र तीन वर्ग का छात्र है।

इसे अब बिहार दिवस के मौके पर कटिहार ज़िले की तरफ से गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य की राजधानी गांधी मैदान में जाने का मौका मिला है।हम सभी इसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इस नन्हें से बालक व उनके माता-पिता को बधाई व शुभकामनाएं देने पंचायत के युवा मुखिया राज कुमार भारती, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, उप मुखिया चंदन कुमार, सरपंच मोहन लाल राम,उप सरपंच प्रभाष कुमार, दैनिक जागरण के निशांत कुमार, वार्ड प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, दिवाकर कुमार राय, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, विजय कुमार पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार, समिति सदस्या अंजू देवी,दीपक कुमार मंडल, दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, बुद्धदेव मंडल, अरविन्द कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल , जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महासचिव निवेदिता मंडल आदि ने इसे बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

0 Response to "गणित ओलंपियाड वर्ग (1-5)के प्रतियोगिता में गौतम कुमार ने जिला में पाया प्रथम स्थान।"

advertising articles 2

Advertise under the article